बदायूँ,। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में एम.बी.बी.एस. बैच 2025 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय (14-15 अक्टूबर ) विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक शांति, एकाग्रता, आत्म-नियंत्रण एवं शारीरिक स्फूर्ति को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से आए योगाचार्य श्री हरेंद्र सिंह आर्य एवं श्री गिरीधारी सिंह राठौर एबं उनके टीम ( दुष्यंत यादव, अंकुश यादव एबं कुलदीप यादव ) द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को विविध योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा योग के दार्शनिक और चिकित्सीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० रितुज अग्रवाल, नोडल अधिकारी डा० मुकत्याज हुसैन, प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) डा० वेंकेटनारायण, श्री निवासन गांधी, डा० श्रवण कुमार भार्ग, डा० लालेन्द्र यादव, डा० नितेश पति तिवारी, डा० अमित कुमार (फार्माकोलॉजी विभाग) सहित अनेक संकाय सदस्य एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डा० मुकत्याज हुसैन ने बताया कि मेडिकल शिक्षा के आरंभिक चरण में योगाभ्यास विद्यार्थियों में अनुशासन, संतुलन एवं आत्मविश्वास विकसित करता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० रितुज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा — “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा का समन्वय है। चिकित्सा शिक्षा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में मानसिक संतुलन और एकाग्रता बनाए रखने के लिए योग अत्यंत लाभकारी है।” कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा योगाचार्यों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।