बरेली।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर बरेली में जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विकास क्षेत्र से आए हुए 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गौरतलब है कि शासन के निर्देशों के क्रम में भाषा तथा गणित में दक्षता प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है। इसी के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर, बरेली में गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर कंपोजिट/उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता होने के बाद, ब्लॉक स्तरीय ओलंपियाड से 10 विजयी छात्र-छात्राओं का नाम डायट को प्रेषित किया गया। प्रतिभागिता के लिए आए हुए छात्र-छात्राओं का डायट में पहले रजिस्ट्रेशन किया गया, उसके उपरांत उपस्थित 120 छात्र-छात्राओं ने 2 घंटे की परीक्षा दी। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके साथ आए अध्यापकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने कहा कि जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्र अपने आप में विशेष हैं क्योंकि वह ब्लॉक स्तर पर चयनित होकर आए हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पूर्ण मनोयोग से पढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान की ओर से समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र तथा उत्साहवर्धन हेतु नोटबुक दी गई। प्रतियोगिता के नोडल सौरभ मिश्रा ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को डायट द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक डायट प्रवक्ता आकांक्षा तथा अर्चना रहे। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, अदिति पंत, असित दुबे, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के उपरांत छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया गया।