उझानी। मिशन शक्ति 5.0 के तहत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोमा स्थित रजत बाल विद्या मंदिर की 07 वीं की छात्रा आकांक्षा एक दिन के लिए बनीं कोतवाली उझानी थाना प्रभारी बनीं। कोतवाली पहुँचने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक व महिला उपनिरीक्षक भराती सिंह ने सर्वप्रथम आकांक्षा को बुके देकर स्वागत किया एक दिन की प्रभारी निरीक्षक छात्रा आकांक्षा ने जनसुनवाई कर पीड़ितों की समस्याओं का समाधान किया क्षेत्र का भ्रमण किया । उन्होंने जनता को समय पर न्याय दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया और मिशन शक्ति के तहत जागरूकता फैलाई। बुधवार दोपहर छात्रा आकांक्षा कोतवाली उझानी पहुंचीं और उन्होंने कोतवाली उझानी का चार्ज ग्रहण किया। छात्रा आकांक्षा पुत्री स्व. नेमपाल मूलरूप से शहर से सटे गांव बसोमा की रहने वाली है और रजत बाल विद्या मन्दिर में कक्षा 07 की छात्रा है। उसे बुधवार को एक दिन का थाना प्रभारी बनने का मौका मिला। इस कार्यक्रम के दौरान थाने में तीन फरियादी भी आए हुए थे। छात्रा ने इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रभारी के तौर पर पुलिसकर्मियों को बताया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। समय पर लोगों को न्याय मिलना चाहिए। कोई भी फरियादी बिना समस्या बताए लौटना नहीं चाहिए। उन्होंने थाने का भ्रमण किया और पुलिस की कार्यशैली को देखा लोगों को मिशन शक्ति के तहत जागरूक भी किया। छात्रा आकांक्षा ने जेल व महिला हेल्पडेस्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर नीरज मलिक,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव कुमार, महिला उपनिरीक्षक भारती सिंह,महिला कॉस्टिबल ऋचा,रिंकी कश्यप, रजत गुप्ता,पल्लवी गुप्ता, पूनम आदि लोग मौजूद रहे!