बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब के विद्यार्थियों द्वारा देहरादून में ग्राफिक इरा विश्वविद्यालय , देहरादून, उत्तराखंड द्वारा आयोजित नेशनल यूथ कॉनक्लेव, 2025 में प्रतिभाग कर शीर्ष पांच संस्थानों में स्थान बनाया । कॉनक्लेव ने देश भर से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब से दीपांशु दीप तथा लवी सिंह ने प्रतिभाग कर चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिता चार समूहों के मध्य चार चरण रखे गए और विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा एआईपीपीएम समूह में एवं आईसीएसएम समिति में प्रतिभाग कर सभी चरणों में बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष पांच में से दो ऑनरेबल मेंशन रैंक प्राप्त की। संस्थान द्वारा मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा नेशनल कॉनक्लेव में प्रथम बार प्रतिभाग बेहतर सफलता प्राप्त करने से विश्वविद्यालय परिसर में ख़ुशी का माहौल है। कल्चर क्लब की इस उपलब्धि पर माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के छात्र लगातार कला ,संगीत , युवा महोत्सव, सम्मेलन आदि में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलपति प्रो. के. पी. सिंह, कुलसचिव हरीश चंद्र,परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, सांस्कृतिक समिति के सदस्यों , कल्चरल क्लब के सदस्यों सहित शिक्षकों , विश्वविद्यालय प्रशासन, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।