6 सड़का पर करें पोल एवं बाॅक्स शिफ्टिंग का कार्य: डीएम
बदायँू। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल के साथ 6 सड़का का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 6 सड़का से पोल एवं बाॅक्स शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द कराएं। बीच में लगे खम्भों पर विद्युत लाइनों को व्यवस्थित किया जाए। एक खम्भा हटाया लाए और उसपर गोल चबूतरा बनाया जाए, जिस पर से पुलिस यातायात व्यवस्था नियंत्रण कर सकेे, पुलिस के अन्य स्टाफ ऊपर बनी चैकी से व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानदार अपनी दुकानों का सामान दुकान से बाहर न रखें। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण क्षम्य नहीं किया जाएगा।
