बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा को आज लखनऊ मे हुए एक भव्य समारोह में साहित्य भूषण की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया । चारबाग स्थित विश्वनाथ होटल के सभागार में आयोजित समारोह में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित साहित्यकार एवं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की पूर्व निदेशक मैडम डा विद्याविन्दु सिंह,उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की सम्पादक डा अमिता दुबे,युगधारा फाऊंडेशन के अध्यक्ष एवं माध्यम सहित्यिक पत्रिका के सम्पादक राम कृष्ण सहस्रवुद्धे,फाऊंडेशन की महासचिव सौम्या मिश्रा आदि ने सुरेश बाबू मिश्र को उत्तरीय, सम्मान पत्र ,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डा शिव मंगल सिंह मंगल डा सरस जी डा प्रेमलता त्रिपाठी डा राम नगीना मौर्य सुरेन्द कुमार अगिन्होत्री बिनोद कुमार निगम सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र से पधारे डा संजीव कुमार सरस ने की ।कार्यक्रम का सफल संचालन वन्दना शर्मा ने किया । सुरेश बाबू मिश्रा को साहित्य शिरोमणि की मानद उपाधि मिलने पर डा एन एल शर्मा डा दीपान्कर गुप्ता आनन्द गौतम रोहित राकेश डा एस पी मौर्य डा एस पी पाण्डेय राजवीर सिंह राजीव श्रीवास्तव उपमेन्द्र सक्सेना निर्भय सक्सेना सुरेन्द्र बीनू सिन्हा डा रवि प्रकाश शर्मा एस के अरोरा गुरविंदर सिंह प्रवीण शर्मा निरूपमा अग्रवाल राजवाला धैर्य आदि हर्ष ब्यक्त किया एवं उन्हें बधाई दी ।