बदायूँ । नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश का जनपद भ्रमण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा भी मौजूद रहे। उनके द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जनपद शाहजहांपुर, बरेली तथा बदायूं के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये तथा पिछड़ा वर्ग के युवक, युवतियों को ओ लेवल/सी0सी0सी0 का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर बदायूँ क्लब बदायूँ में सम्मानित किया गया। उनके द्वारा जनपद बदायूँ के 110 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल तथा जनपद बरेली के दिव्यांगजनों को 40 ट्राईसाइकिल, 02 व्हीलचेयर, तथा 10 एम0आर0 किट, एवं जनपद शाहजहांपुर के दिव्यांगजनों को 20 कान की मशीन, 10 स्मार्ट केन वितरित की गयीं। इससे पूर्व उन्होंने विकास खण्ड अम्बियापुर स्थित ग्राम मंगूनगला के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षण व्यवस्था को परखा एवं माध्यान्ह भोजन एवं उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0पी0 सिंह, राज्य सभा सांसद बी0एल0 वर्मा, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 राजीव गुप्ता, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बरेली मण्डल बरेली सत्येन्द्र कुमार तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।