बदायूं। जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 4.0 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार जनपद के सभी न्याय पंचायतो में तिथिवार चौपालो/कैम्पों का आयोजन किया जाना है, जिसके अन्तर्गत बुधवार को न्याय पंचायत सलेमपुर, गंधा, वैन, सरहबरोलिया, सिसरका, सर्वा, मचलई, वाराचिर्रा, अल्हदपुर धोवई, व खन्दक में स्टाल लगाकर महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पति की मृत्युपरान्त पुर्नविवाह दम्पति पुरस्कार, दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, दहेज के कारण परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक सहायता, पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला की पुत्री की शादी हेतु अनुदान, उ0 प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेंन्टर, हेल्पलाइन नं0 181, 1090, 1098, 112, 1076, 102, 108, प्रर्वतकता योजना एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, अनैतिक देहव्यापार अधिनियम, कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैगिंक उत्पीड़न अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या निवारण अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम संशोधित अधिनियम आदि का विस्तृत रूप से चर्चा कैम्प में आयी हुयी महिलाओं/बच्चो के बीच किया गया। लोगो के बीच में चर्चा कर यह बताया गया कि इन सभी योजनाओं के वारे में जनकारी/लाभ विकास भवन स्थित, जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। कैम्प में आये हुये महिलाओं/बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी ली। कैम्प/चौपाल में प्रीती कौशल, तनू चौधरी, प्रीती यादव, तिलत बी, नीशू शाक्य, नीतू सिंह, शिखा जायसवाल, ऋचा गुप्ता, मधु यादव, रवि कुमार, हर्षिओम पाठक, मो0 रिजवान हुसैन, हरवेन्द्र कुमार, छवि वैश्य, रूचि पटेल, भमरपाल सिंह, धन्नजय पाठक एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।