गरीब छात्रों को वितरित किए स्वेटर


बिल्सी। नगर के एनए इण्टर कालेज में आज भीषण शीतलहर के कारण प्रभावित हो रहे गरीब छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक मनीष पाल वार्ष्णेय की ओर से मिले स्वेटरों को गरीब छात्र आदेश कुमार, कल्प सिंह, अतुल कुमार, करनसिंह को प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने वितरित किए। इस मौके पर मुन्नालाल शाक्य, मनोहर लाल शर्मा, मुकेश बाबू शर्मा आदि मौजूद रहे।

You may have missed