उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन के लगे 139 टीके
उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज वैक्सीनेशन का पहला सेशन शुरू हुआ।वैक्सीनेशन में सबसे पहले कोविड वैक्सीन चिकित्साधीक्षक ने लगवाई उसके बाद में स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ियो के वैक्सीन लगाई गई।
गुरूवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ० निरंजन गंगवार ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का पहला सेशन आज से शुरू हुआ है।कोविड वैक्सीनेशन के दो सेशन होंगे जिसमें 250 लोगों के कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाडी कार्यकत्रियो के लगाई जायेगी।चिकित्साधीक्षक ने बताया कि मैं खुशनसीब हूं कि चिकित्साधीक्षक होते हुए मेरे पहले वैक्सीन लगी यह मेरा सौभाग्य है और वैक्सीन लगने के बाद मैं अपने आपको नार्मल महसूस कर रहा हूं।

कोविड वैक्सीन लगा रही एएनम नीलम यादव व सोलक्ष्मी ने टीकाकरण कराने आए लोगो को एक कार्ड दिया और कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो कार्ड पर लिखे नम्बर पर काल करें और दूसरा टीका अब 25 फरवरी को लगेगा साथ ही टीका लगने के बाद उनको मास्क लगाना,दो गज की दूरी व सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की राय दी।कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद उनको ऑब्जरबेशन रूम में आधा घंटा बिठाया।आब्जरबेशन रुम में मौजूद डा० राजकुमार व अमित त्रिपाठी कोविड वैक्सीन लगवा कर आए लोगो से उनकी हालत के बारे में पूछते रहे।कोविड वैक्सीन के 250 टीके आज दो सेशन में लगने थे,लेकिन 139 लोगों के ही कोविड वैक्सीन के टीके लग पाये क्यूंकि कुछ लोग टीके लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे।
