उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव इस महीने हो सकते हैं चुनाव!

लखनऊ। पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. 20 मार्च के बाद आरक्षण नीति को लेकर बस शासनादेश आना बाकी है. यह बात यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बातचीत में कही है. उन्होंने कहा कि सी प्लान के जरिये हम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की योजना पर काम कर रहे है. यह बहुत बड़ा चुनाव है, इसलिए सभी तरह की तैयारी हो चुकी हैं. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 71 जिलों की अंतिम वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार 12.50 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 2015 के मुकाबले करीब 52 लाख वोटर बढ़े हैं. पिछली बार 11.76 करोड़ मतदाता थे.

अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के मुताबिक, वोटर लिस्ट में कुल 2.10 करोड़ नामों में परिवर्तन हुआ है. 39.36 लाख नाम संशोधित किए गए हैं. 1.09 करोड़ वोटरों के नाम हटाए गए हैं. महिला वोटरों की संख्या 5.76 करोड़ है. वोटर लिस्ट में 45 फीसदी से अधिक वोटर 35 साल या उससे कम के हैं. गाजियाबाद की डासना ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 38,077 वोटर हैं.

You may have missed