सहसवान-उच्च प्राथमिक विद्यालय जरीफपुर गढ़िया पर आयोजित संकुल शिक्षको की बैठक में प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों को विभागीय जानकारी दी गयी। न्याय पंचायत रसूलपुर बेला व औरंगाबाद के समस्त प्रधानाध्यापकों की मीटिंग में एआरपी राजन यादव ने प्रेरणा लक्ष्य, सूची,सपोर्टिव सुपरविजन,आदर्श पाठ योजना,दीक्षा,निष्ठा, रीड अलोंग अप्प की विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालयों की व्यवस्था में कायाकल्प करते हुए अच्छी शिक्षण विधि अपनाने की अपील की।मीटिंग का संचालन करते हुए पूर्व एनपीआरसी इक़बाल अहमद ने सभी शिक्षको से प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए नवाचार एक पहल कार्यक्रम से जुड़ने की अपील करते हुए सभी से एक नवाचार करने की बात कही। इस अवसर पर एआरपी जमील अहमद,शोएब अहमद,अजयपाल,अतुल वर्मा,अमित कुमार,हरिओम,पवन कुमार,हेमसिंह,मो०इस्लाम सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।