अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार घायल,रैफर
उझानी।थाना क्षेत्र में संजरपुर-बिल्सी मार्ग पर घर जा रहे स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया।अज्ञात वाहन की ट्क्कर के बाद युवक को लहुलुहान हालत में सङक पर तड़पते देख राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
गुरुवार की सांय थाना क्षेत्र के ग्राम सिरासौल निवासी अमित कुमार (20) पुत्र गोपाल गांव से स्कूटी द्वारा उझानी किसी काम से आया था।काम निपटाने के बाद जब वह वापस अपने गांव जा रहा था तब रास्ते में ग्राम संजरपुर के समीप भटटे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन उसे टक्कर मारकर भाग गया जिससे स्कूटी सवार अमित कुमार घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा।राहगीरों ने सड़क पर घायल युवक को तड़पते देख घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
