नाबालिग के साथ बेटे ने किया रेप, पिता ने कही नाबालिग से निकाह करने की बात
बलिया। एक नाबालिग लड़की के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले अब्दुल रहमान नाम के एक लड़के पर आरोप है कि उसने घर में घुस कर नाबालिग लड़की का रेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और पीड़िता के पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा.
वीडियो लीक करने की धमकी दे कराना चाहता था धर्म परिवर्तन
मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित नाबालिग लड़की और उसके परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले अब्दुल रहमान ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो लीक करने की धमकी दे कर परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. पीड़ित परिवार ने इसके खिलाफ पंचायत बुलाई. पंचायत ने पूरी बात सुनकर फैसला लिया कि आरोपी रहमान को नाबालिग पीड़िता से शादी करनी होगी.
आरोपी के पिता ने कही नाबालिग से निकाह करने की बात
पीड़िता के पिता ने बताया कि उस दौरान भरी पंचायत में आरोपी अब्दुल रहमान के पिता ने खुद पीड़िता से निकाह करने की बात कही. पंचायत के फरमान पर आरोपी के पिता ने कहा कि उनका बेटा तो फरार है, इसलिए नाबालिग पीड़िता का निकाह उनसे ही करा दिया जाए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान और उसके पिता पर लव जेहाद समेत कई मामलों में केस दर्ज किया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
