विद्यापीठ में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस बदायूं। संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ में 72वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संस्थापक एवं संस्कृत मनीषी आचार्य वेदव्रत आर्य के नेतृत्व में राष्ट्ररक्षा यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात संस्थापक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक वेदव्रत आर्य ने संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि के माध्यम से कहा कि हम सभी को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और सभी को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए साथ ही राष्ट्र के प्रति हमेशा कर्तव्यवान रहना चाहिए। कहा कि शिक्षित व्यक्ति किसी भी पद व लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य वेदमित्र आर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन से ही हमारा देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ और संविधान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता सर्वेश कुमार गुप्ता, शिवसिंह यादव, श्रीमती अंकिता गुप्ता, महेन्द्र पाल सिंह यादव, चिम्मनलाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।