संविधान देता है हमें जीने के आजादी: वेदरत्न


गुरूकुल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
बदायूं। स्थानीय गुरूकुल महाविद्यालय सूर्यकुण्ड में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः राष्ट्ररक्षा यज्ञ किया गया जिसमें यजमान के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य वेदरत्न आर्य उपस्थित रहे।
यज्ञोपरान्त निर्धारित समयानुसार ध्वजारोहण किया गया और उसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे उपस्थित समुदाय द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य वेदरत्न आर्य ने गणतंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सही मायनों में हमें आजादी 26 जनवरी 1950 को प्राप्त हुई जब हमारा संविधान लागू हुआ और हमारे देश में हमारे द्वारा बनाया गया कानून लागू किया गया। हमारी आजादी को अनेकों लोगों ने अपनी शहादत दी। इसी कारण आज हम आजाद हैं।
प्रवक्ता वेदभानु आर्य, वेदप्रिय आर्य, वेदवीर आर्य, श्रीमती शकुन गुप्ता, श्रीमती अपर्णा सिंघल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

You may have missed