श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति को देखकर आगंतुक अतिथियों एव अभिभावकों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई.
प्रातः काल 10:00 बजे विद्यालय के अध्यक्ष आत्मप्रकाश वैश्य ने ध्वजारोहण किया. तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं देश के अमर शहीदों की जय जय कार से वातावरण देशभक्तिमय हो गया. मुख्य वक्ताअमृतपाल सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्त अमर शहीदों के बारे में विस्तार से बताया. श्री सिंह ने भारत के यशस्वीे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत के नारे को आत्मसात करने का आह्वान किया.

उधर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति पर प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने छात्राओं को ₹1000 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की.
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, भाषण एवं अभिनय गीतों के माध्यम से आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. वातावरण देशभक्ति मय हो गया.
कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार ने, अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने तथा धन्यवाद आभार व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य ने किया.
इस मौके पर रेखा गुप्ता, सुनील गुप्ता, कुलदीप वैश्य, विवेक वैश्य, रामकरण मिश्रा, राजकुमार सिंह सेंगर, अशोक कुमार, ऋषि पाल सिंह, दिनेश शर्मा उपस्थित रहे.
