बदायूँ: युवा मंच संगठन के जिला प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में 6th ताइक्वांडो ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौटे अभिमन्यु एवं अभिनव का भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर ढोल बजाकर एवं पटाखे चलाकर भामाशाह चौक पर किया गया। बदायूं के अभिमन्यु एवं अभिनव ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए माचल प्रदेश के शहर मनाली के क्लब हाउस मैं अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिमन्यु ने अपने दिल्ली के प्रतिद्वंदी एवं अभिनव ने असम के प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर अभिमन्यु एवं अभिनव ने बताया की मुकाबला बहुत ही कठिन था लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी और बढ़त हासिल की प्रतियोगिता में हमारी तीन – तीन फाइट हुई जिन्हें हम ने जीता और राष्ट्रीय गोल्ड मेडल पर हम दोनों ने कब्जा कर बदायूं का नाम पूरे भारत में रोशन किया। हम आगे अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए कठिन परिश्रम करेंगे मैं अपने गुरु बुलंदशहर के रहने वाले सागर डागुर को यह गोल्ड मेडल समर्पित करते हैं और मैं बदायूं जनपद के युवाओं एवं खेल के खिलाड़ियों से आव्हान करता हूं आगे बढ़े योगिता में भाग लेकर प्रतियोगिताओं को जीतकर हमारे बदायूं का नाम रोशन करें। स्वागतकर्ताओं में भारतीय एकता परिवार के संयोजक सचिन सूर्यवंशी युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप जोशी, आकाश सैनी,रतन शाक्य, हिमांशु सैनी एवं समस्त मित्र एवं परिवारगण मौजूद रहे।