बदायूं। कादरचैके क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यसिद्धि का आधार जाग्रत संकल्प, अदम्य उत्साह है। व्यक्ति के परिश्रम से चमत्कार नहीं, भाग्य चमकता है। बाधाओं को पार कर सफलता पाता है। प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला ने कहा कि बच्चे अपनी प्रतिभाओं, योग्यताओं और क्षमताओं को निखारें। संघर्ष करें और महान लक्ष्य को पाएं। कक्षा पांच में सर्वाधिक अंक पाकर रंजीत प्रथम, मोनिका द्वितीय, लवी वर्मा और विदिशा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा चार में तुलसी प्रथम, दिशा द्वितीय, मुन्नी और योगेश कुमार तृतीय रहे। कक्षा तीन में करिश्मा प्रथम, लवी शंकर द्वितीय, अतुल और प्राची तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दो में चेष्टा कुमारी प्रथम, शिवानी द्वितीय और कुलश्रेष्ठ तृतीय रहे। कक्षा एक में शालू वर्मा प्रथम, सुरजीत द्वितीय और रचना तृतीय स्थान पर रहीं। प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला और ग्राम प्रधान राजकुमार ने बच्चों को सम्मानित किया। शिक्षक संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन हरिश्चंद्र ने किया। इस मौके पर रामनिवास, विमला, पार्वती, पायल, मिथलेश, अनामिका, पावना, भावना, अतुल, चंद्रवती, सविता, प्रियंका आदि मौजूद रहीं।