बदायूं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गुलड़िया निवासी हरिमोहन सिंह पटेल को पुनः जिला संयोजक पद प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। फिरोजाबाद में संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62 वें प्रांतीय अधिवेशन में प्रान्त अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने हरिमोहन सिंह पटेल को दोबारा जिला संयोजक घोषित किया। यह सूचना प्राप्त होते ही बिसौली, वजीरगंज,डहरपुर कला, दातागंज,उझानी,सहसवान तथा बदायूं नगर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने हरिमोहन सिंह पटेल को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि हरिमोहन सिंह अपनी दूसरी पारी में पूर्व की अपेक्षा अधिक तन्मयता से छात्र हितों के लिए संघर्ष करेंगे तथा राष्ट्र हित और समाज हित में सेवा प्रदान करेंगे। बधाई देने वालों में कुलदीप वर्मा, अजय शर्मा, नवीन राठौर,मयंक शर्मा, मोहित शर्मा, समीक्षा यादव,कंचन यादव, वीरेश,आकांक्षा राठौर,मानसी सैनी,संतोष यादव,मुकुल राठौर, मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हिमांशु मिश्रा,गोविंद शर्मा,दिव्या राजपूत,अंशिका, अमन पटेल, पीयूष पटेल, विशाल शर्मा आदि प्रमुख है।