फरवरी की शुरुआत में आरक्षण जारी होने के आसार
अलीगढ़ : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। परिसीमन भी हो चुका है। अब सभी की निगाहें आरक्षण पर टिकी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि फ़रवरी की शुरुआत में आरक्षण हो जाएगा। इस बार कुल 18.53 लाख मतदाता वोट डालेंगे।मार्च अप्रैल में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। वहीं, पंचायत राज विभाग ने परिसीमन भी जारी कर दिया है । चुनाव के लिए पिछले दिनों मत पत्र भी आ गए हैं। जिले में कुल 82 लाख मतपत्र आए हैं। इसमें प्रधान पद के प्रत्याशी के लिए हरे रंग का मतपत्र है, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के पद के उम्मीदवार के लिए सफेद रंग के मतपत्र पर मतदाता को मुहर लगानी होगी। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए के नीले रंग का और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र आए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि हर मतदाता को चार मतपत्र दिए जाएंगे। इसमें सभी पर एक-एक प्रत्याशी का प्रत्याशी चुनना होगा। अब सभी की नजर आरक्षण पर है। फ़रवरी में इस पर भी मुहर लगने के आसार है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदेय स्थल भी चयनित हो रहे हैं।
आनलाइन आरक्षण-शासन स्तर से इस बार आनलाइन आरक्षण जारी करने की तैयारी चल रही है। पिछले दिनों 1995 से लेकर 2015 तक हुए पांच चुनावों का ब्यौरा आनलाइन फीड करा लिए गया है। इसके लिए एक साफ्टवेयर भी बना है।
