बुलंदशहर। अरनिया हाईवे पर केमिकल के खाली टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।मंगलवार शाम खुर्जा की ओर से केमिकल का खाली टैंकर अलीगढ़ जा रहा था। रास्ते में हाईवे पर गांव रुकनपुर के निकट अचानक टैंकर में आग लग गई। जिसकी जानकारी के बाद चालक ने टैंकर को सड़क किनारे रोक दिया और कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में टैंकर धूं-धूकर जलने लगा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। साथ ही सड़क के एक तरफ वाहनों का संचालन बंद करा दिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली, लेकिन जब तक टैंकर काफी जल चुका था। आग बुझने पर पुलिस और आसपास के लोगों ने राहत महसूस की। टैंकर में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।