जिला कारागार में कैदी की मौत, पांच दिन से था बीमारी
सहारनपुर। जिला कारागार में कैदी आशीष शर्मा की मौत। हॉस्पिटल पहुंचे कैदी आशीष के पिता ने जिला कारागार प्रशासन पर लगाए लापरवाही के गंभीर आरोप। कहा, पांच दिन पहले से जेल में आशीष शर्मा की हालत खराब थी। उसके बावजूद भी जिला कारागार प्रशासन ने इलाज के लिए आशीष को जिला अस्पताल नहीं भेजा। आशीष के पिता के अनुसार जिला कारागार सहारनपुर की लापरवाही के चलते हुए कैदी आशीष शर्मा( 28) की मौत।
