बदायूं। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन और श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल के तहत जनपद में दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहे। हड़ताल की वजह से जनपद की करीब 158 बैंक शाखाओं में ताले लटके रहने से 300 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा। वित्तीय वर्ष के समापन माह के अंतिम दिनों हड़ताल होने से व्यापारी आदि लोगो को काफी दिक्कतें हुई। बैंक कर्मचारियों ने इंद्रा चौक स्थित ओरियन्टल बैंक पीएनबी आदि शाखाओं पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारी नेता शिव कुमार, ओतपाल, सुरेंद्र आदि ने बताया कि निजीकरण के विरोध,नई पेंशन के विरोध,सजावटी छंटनी बन्द करने,खराब कर्ज की वसूली आदि मांगों को लेकर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की गई थी। आपको बता दे कि सार्वजनिक क्षेत्र में बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जनपद में मिलाजुला असर देखने को मिला, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार के लिए पूरी तरह से हड़ताल का असर साफ दिखाई दे रहा है। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हड़ताल के दूसरे दिन शहर समेत देहात की सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। हालांकि एसबीआई के स्टाफ एवं कर्मचारियों ने जरूर हड़ताल में शामिल होने से इनकार कर दिया है। शहर में बैंक यूनियन के पदाधिकारी बैंकों में जाकर ताले लगवा रहे हैं