न्यूरिया। ममला अमरिया ब्लॉक के गांव का धनकुनी का है जहां पर एक महिला को प्रसव के दौरान बहुत दर्द हो रहे थे दर्द होने पर परिवार जनों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। एंबुलेंस आने पर एंबुलेंस के कर्मचारियों ने महिला और उसके परिवार जनों को बिठाकर मझोला सीएचसी पर ले जाने को तैयार हो गए ।रास्ते में ले जाते वक्त महिला को प्रसव के दर्द और तेज होने पर एंबुलेंस के ड्राइवर और कर्मचारियों ने एंबुलेंस को रास्ते में ही साइड में एक जगह पर रोक लिया ।और महिला के परिवारजनों के साथ स्वयं उसकी मदद करने ल गे। उसके बाद महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। पूरा मामला अमरिया ब्लाक के धनकुनी ग्राम का है जहां पर ब्रजलाल की पत्नी गुलशन देवी को अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने के चलते ब्रजलाल ने एम्बुलेंस 108 पर फोन किया जिसके बाद यूपी 41 जी 3083 गाड़ी मौके पर पहुंच कर सीएच सी मझोला के लिए रवाना हुई ।रास्ते में प्रसव पीड़ा बड़ने के कारण ड्राइवर ब्रजलाल और ई एन टी चमन कुमार ने एंबुलेंस को रास्ते में ही रोककर साइड में खड़ा कर लिया उसके बाद गुलशन कुमारी ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। जिसमें एम्बुलेंस चालक और ई एम् टी की मुख्य भूमिका रही।चमन कुमार और ब्रजलाल के सराहनीय कार्य से परिवार जन एवं राहगीर बहुत खुश हुए ।और जच्चा बच्चा दोनो पूरी तरह से सकुशल है।जिसके बाद सीएचसी मझोला पहुंच कर जच्चा बच्चा को बेहतर चिकित्सा उपचार और सुविधाओ हेतु भर्ती कराया गया। इस सराहनीय कार्य का पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। सुमित राठौर न्यूरिया रिपोर्टर