हिन्दू जागृति मंच की ओर से हुआ कवि सम्मेलन

बदायूं। हिन्दू जागृति मंच के तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता,अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय,,नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल एवं देवदत्त शर्मा द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके पश्चात वीरवाला सिंह की माँ शारदे की वंदना के साथ कवि सम्मेलन का आगाज़ किया गया।

संभल से आये कवि अतुल कुमार शर्मा ने पढ़ा-
रिश्ते सूखे पात सम,पतझड़-सी चौपाल।
दाल-भात महंगे सभी,सूनी-सूनी थाल।।
उस्ताद शायर सुरेन्द्र नाज़ ने पढ़ा-
जो भी चाहे जब भी चाहे जैसे चाहे देखे ख़्वाब
सबकी अपनी अपनी आँखें सबके अपने अपने ख़्वाब
वरिष्ठ कवि उमाशंकर राही ने पढ़ा-
पहले हमें निपटना होगा आस्तीन के सांपों से ।
उसके बाद निपट लेंगे हम सांपों के भी बापों से ।।
जिन को दूध पिलाया हमने वह विषधर फुंकार रहे,
अब जनमेजय यज्ञ करा कर मुक्त करो संतापों से।।
मुक्तकों के सम्राट कहे जाने वाले भूराज सिंह ने पढ़ा-
कब्र से खींचकर मुर्दे को साँस दी मैंने
पी लिये अश्क और मुस्कान बाँट दी मैंने
मुझे सौगात में जहरीले फल दिये जिसने
शजर के जिस्म से वो डाल छांट दी मैंने
वरिष्ठ गीतकार अरविन्द धवल ने पढ़ा-
रंग रँगीला मस्त फागुनी कर घर घर दे होली में।
तन मन भीगे अगर इधर कर एक नज़र दे होली में।
कवि अजीत सुभाषित ने पढ़ा-
बस्तियां रौशन हैं सारी बेटियों के नूर से ।
आदमी की जिंदगी है मांग के सिंदूर से।
कवयित्री सरिता चौहान ने पढ़ा –
राधिका,रूक्मणी,द्रोपदी,गार्गी,मनु कभी मैं सिया
उर्मिला से नयन हो गए,अश्रुओं को भी हंसकर पिया
फागोत्सव के इस अवसर पर मनीष प्रेम,अहमद अमजदी,पवन शंखधार,अखिलेश ठाकुर,एवं राजवीर तरंग ने भी अपनी श्रेष्ठ रचनाएँ पढ़ीं ।
हिन्दू जागृति मंच ने बदायूँ के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले महानुभावों का सम्मान किया। जिसमें,विश्व हिन्दू परिषद बदायूं के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी जी,महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सीमा यादव भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अमिता उपाध्याय,पूर्व नगर पंचायत सदस्य सुधा चौहान,एडवोकेट हरि प्रताप सिंह राठौड़,वेदवीर आर्य,शगुन आर्य,भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री करुणा सोलंकी, हरिश्चन्द्र वंशीय महिला समाज की पदाधिकारी रोजी रस्तोगी एवं दीप्ती रस्तोगी,व्यापार मंडल से अवधेश सिंह भदौरिया,संघ के जिला प्रचारक जगजीवन राम,संभल से आये हिन्दू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा को माल्यार्पण कर रामदरबार भेंट किया गया।
इस अवसर पर फूलों और गुलाल से होली खेलने के साथ साथ डीजे की धुन पर सभी ने नृत्य भी किया और एक दूसरे को गुजिया खिलाईं।अंत में मंच के जिलाध्यक्ष जगदीश सरन शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भगत सिंह,सतनाम सिंह,जितेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र कुमार मल्होत्रा,पवन शर्मा,आकाँक्षा गौड़,शुभम् वशिष्ठ,संतोष उपाध्याय,सर्वेश कुमारी शर्मा,अरविन्द गुप्ता,प्रमोद कुमार शर्मा,देवेश मिश्रा,राधेश्याम शर्मा , दीपांशु,वैद्य जगमोहन सिंह,मणि भदौरिया,मधुप्रिया चौहान,मीनाक्षी,वीरपाल सिंह चौहान,अंजली अग्रवाल,सीमा रानी,गौरव राठौड़,नरेन्द्र कुमार सिंह,विनोद रावत,एन.के.उपाध्याय,क्षत्रपाल सिंह (प्रधानाचार्य),अवनीश कुमार सिंह,नीलम सिंह,नीति सिंह,यशोमोहन शर्मा हृदय, विराट, आद्या, भव्या, आशु, अनमोल , दिलप्रीत, अजय शाक्य आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र ने की एवं संचालन उज्ज्वल वशिष्ठ ने किया।
