काव्य कुंभ कमेटी के सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित …..

बदायूं। आज नारायण ग्रीन हाउस तहसील के सामने बिल्सी बदायूं में काव्य कुंभ कमेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डां विनय कुमार कारगार अधीक्षक ने की
मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी बिल्सी विजय मिश्रा एवम्
विशिष्ट अतिथि कुंवर अंकित चौहान रहें
कार्यक्रम अध्यक्ष विनय दुबे ने कहा बदायूं साहित्यिक भूमि है यहां अनेक रचनाकार हुए हैं जिन्होंने बदायूं की धरा को अपनी लेखनी से सिंचित किया है अब वो जिम्मेदारी हमारे युवा पीढ़ी के रचनाकार निभा रहे हैं मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं जो आप लोग मुझको हमेशा अपने साथ जोड़े रखते हैं
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विजय मिश्रा ने कहा कि बदायूं कि धरती के पर कविता की एक बड़ी पौधशाला है जो निरंतर आगे बढ़कर काम कर रही है निरंतर साहित्य सृजन कर अनेक छोटे कलमकारों को मंच प्रदान कर रही है अनेक रचनाकारों का काव्य कुंभ आयोजन में शामिल होना और 24घंटे लगातार कार्यक्रम अनवरत चलना एक अपने आप में बड़ी उपलब्धि है और फिर उन सबका सम्मान करना मेरे लिए भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करा रहा है क्योंकि यह सब शारदे के पुत्र हैं जो रात दिन सजृन कर समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं हम सब सौभाग्यशाली है जो बदायूं में रहकर ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी छोटी सी भूमिका अदा कर पा रहे हैं बदायूं काव्य कुंभ टीम को हदय से शुभकामनाएं देता हूं कि वो इसी तरह हमेशा साहित्यिक अनुष्ठान कर लोगों को जागरूक करते रहे जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुंवर अंकित चौहान ने कहा कि काव्य कुंभ अब हमेशा होता रहे जिससे बदायूं के लोगों को लोग जान सकें और उनका साहित्य पढ सकें बदायूं का नाम अन्य प्रदेशों तक पहुंचे यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है काव्य कुंभ टीम के साथ मै हमेशा खड़ा रहूंगा जहां मेरी आवश्यकता होगी मैं पूरी मदद करूंगा अपने सभी साहित्यकारों साथियों की मैं दिल से बधाई देता हूं आप सबको इस सफल कार्यक्रम के लिए |कार्यक्रम में बिल्सी तहसील के सभी पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया |उसके बाद काव्य कुंभ टीम के शैलेन्द्र मिश्रा, विष्णु असावा, षटवदन शंखधार, सुनील शर्मा,पवन शंखधार, हरि प्रताप सिंह राठौड़,प्रदीप दुबे ,विजय श्रीवास्तव ,अचिन मासूम, हर्षवर्धन मिश्रा , मोहित अजमेरा, संदीप मिश्रा,डां श्रीकृष्ण गुप्ता ,आयुष असावा, आकाश पाठक,प्रेम दक्ष ,रवि कुमार , सोमेन्द्र सोम,आदि का सम्मान किया गया |कार्यक्रम संयोजक विष्णु असावा ने सभी का हदय से आभार धन्यवाद प्रकट किया |संचालन कार्यक्रम सहसंयोजक षटवदन शंखधार कवि ने किया |