मेहनती, ईमानदार इंसान को ज़रूर मिलती है मंजिल: राज्यमंत्री

बदायूँ। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति योजना अन्तर्गत जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के 138 तथा सामान्य वर्ग के 76, अन्य पिछड़ा वर्ग के 501 एवं अल्पसंख्यक वर्ग 237 सहित कुल 952 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिवस में स्वीकृति पत्र वितरित किए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपयी सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने नगर विकास राज्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ 952 छात्र-छात्राओं को ‘छात्रवृत्ति वितरण स्वीकृति पत्र‘ वितरित किये। नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। धारा 370 के तहत एक ऐसा माहौल कश्मीर के अंदर था कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वहां नहीं फहराया जाता था लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से नमन जिनके प्रयासों से आज कश्मीर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में तिरंगा शान से लहराता है। देश के महान क्रांतिकारियों की वजह से हमारे देश को आजादी मिली है और हम एक स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं। पढ़ाई में इच्छुक छात्र छात्राओं को सरकार आगे की पढ़ाई करने के लिए पूरी तरह सहयोग कर रही है और ऐसे होनहार विद्यार्थियों को समय-समय पर सम्मानित भी करती रहती है, इसी के अंतर्गत छात्रवृत्ति भी वितरित की जा रही है। मन में अभी से भाव लाना चाहिए कि आगे चलकर क्या बनना है। अगर लक्ष्य को ठान लो तो ईश्वर के अलावा कोई ताकत नहीं तुम्हें लक्ष्य को पाने से रोक सके, कठिन परिश्रम करने वाले ईमानदार व्यक्ति की मंजिल को उससे मिलाने में ईश्वर भी पूरी मदद करता है। कदम बढ़ाता चल मंजिल तेरे पथ चूमेगी आज नहीं तो कल। इसलिए अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा। ईमानदारी और सच्चाई में बहुत बड़ी ताकत होती है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रुहेल आजम, छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी डाॅ0 संजीव राठौर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।