बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर उनके साथ की गई मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को शांतिभंग में जेल भेजा है। कोतवाल डीके गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के गांव अभियुक्त प्रेमशंकर पुत्र झणडू सिंह निवासी केसरपुर बीती रविवार की रात अपनी पत्नी कुष्मा से किसी घरेलू बात को लेकर गाली गलौज कर रहा है। जब कुषमा ने इसका विरोध किया तो उसका पति मारपीट करने पर उतारु हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह अभियुक्त अमित पुत्र रामायणदास शर्मा निवासी दिधौनी ने भी अपनी पत्नी अंजली के साथ कहासुनी के बाद मारपीट कर दी। वहीं क्षेत्र के गांव बादशाहपुर निवासी लवकुश पुत्र सोहनपाल यादव ने अपने पड़ोसी नेकपाल की पत्नी सुखदेई को गाली गलौज कर दी। जिसपर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार आज शांतिभंग के आरोप में जेल भेजा है।