लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के को-चेयरमेन आसिफ अली जरदारी ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि इमरान खान के नेतृत्व वाली PTI हुकूमत ‘एक बड़ी गलती कर सकती है’, जिस वजह से पाकिस्तान को बहुत गंभीर खतरे का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की राजनीति के भविष्य के लिए अगले कुछ महीने बेहद महत्वपूर्ण हैं। पंजाब PPP के जनरल सेक्रेटरी चौधरी मंजूर से फोन पर बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। पाकिस्तान के विभिन्न मीडिया वेबसाइट्स ने इसकी जानकारी दी।पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PP) की पंजाब ईकाई की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) एकजुट है और यह सरकार पर हर तरफ से हमले जारी रखेगा। जरदारी ने कहा कि अब PTI सरकार की सत्ता से वापसी का समय हो गया है क्योंकि इनकी अनुभवहीनता और अयोग्यता की वजह से पाकिस्तान बड़े खतरे में पड़ सकता है।जरदारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इमरान पर हमला बोलतेहुए कहा कि इमरान को सत्ता से बाहर करने के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा। PDM इमरान सरकार को अपनी नाकामयाबी कोरोना महामारी के पीछे छिपाने नहीं देगा। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इमरान सरकार न तो कोरोना वैक्सीन खरीदेगी और न ही जनता पर कोई पैसा खर्च करेगी।पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जब इस्लामाबाद में PPP की सरकार (2008) थी, तब आर्थिक मंदी के बावजूद पाकिस्तान का एक्सपोर्ट 19 बिलियन रुपये से बढ़कर 26 बिलियन रुपये हो गया था और राजस्व बढ़ गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि PPP सरकार ने सरकारी नौकरों की सैलरी 125 पर्सेंट और पेंसन 100 पर्सेंट तक बढ़ा दी है।