बदायूँः जिला बाल सरंक्षण इकाई, महिला शक्ति केंद्र व चाइल्डलाइन बदायूं के तत्वाधान में केदारनाथ महिला इंटर कालेज बदायूं में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई तथा समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर शपथ दिलाई गई। सविता मालपानी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड मीना सिंह सदस्य बाल कल्याण समिति के द्वारा बालिका सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई ,एस.ओ. महिला थाना बदायूं श्ररेनू सिंह द्वारा केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की प्रवक्ता प्रवीण रानी, चाइल्डलाइन 1098 से राहीबा खान, लाल कुंवर बत्ती, संगीता भारती को मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं बच्चों को उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर 1090, चाइल्डलाइन 1098, पुलिस 112, फायर विग्रेड 101, व जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित स्पान्सरशिप की योजना तथा महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाये रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष बेटी बचाओं बेटी पढाओ तथा कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी संरक्षण अधिकारी रवि कुमार द्वारा दी गयी। डॉक्टर अमलेश गुप्ता प्रधानाचार्य केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज द्वारा कार्यक्रमों में बताई गई सभी बातों का जीवन में पालन करें और अपने जीवन को बेहतर एवं सुंदर बनाएं इस अवसर पर महिला थाना की अध्यक्ष रेनू सिंह द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को कार्यक्रम के दौरान अपनी तरफ से पांच-पांच सौ रुपए देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता जिला समन्वयक छवि वैश्य व रुचि पटेल, जिला प्रोबेशन कार्यालय से दीपक कुमार व चाइल्डलाइन बदायूं से रचना सिंह व मुंताजिम तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ से उपस्थित रहे हैं।