बदायूँ। अब तक फिल्मों की शूटिंग अन्य जनपदों में होती थी, जनपद के फिल्म बनाने के इच्छुक लोग स्टूडियो न होने की वजह से शूटिंग नहीं कर पाते थे, जनपद में वैशाली फिल्स क्रिएशन द्वारा बनाए गए स्टूडियों के बाद अब फिल्म बनाने के इच्छुक लोगों को काफी हद तक अपने प्रोजेक्ट पूरे करने में आसानी होगी और जनपद के कलाकार भी उभर कर आ सकेंगे। शनिवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ मढ़ई चैक स्थित वैशाली फिल्स क्रिएशन स्टूडियो का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं स्टूडियों में बने विभिन्न सेट्स का भी अवलोकन किया, जिसमें थाना, कारागार, न्यायालय, अस्पताल व इंटरब्यू स्टूडियो काफी अकर्षक बनाए गए हैं। डीएम ने कहा कि फिल्मकारों को बदायूँ में ही स्टूडियो का लाभ मिलेगा, वह गीत, फिल्म, शाॅट फिल्म, डाॅक्यूमेंट्री, धारावाहिक, वेब सीरीज सहित विभिन्न प्रकार की शूटिंग जनपद में ही कर सकेंगे। वैशाली फिल्म्स के डायरेक्टर अशोक सक्सेना जनपद की प्रतिभाओं को उभारने का कार्य कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं है फिल्म प्रोजेक्ट्स जल्द पूरा करें एवं कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिले। एसएसपी ने कहा कि जरूरी नहीं है कि फिल्म बनाने के लिए मुबंई व दिल्ली व अन्य जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा, काफी हद तक फिल्म शुटिंग यहीं की जा सकेगी। यह फिल्म से जुड़े लोगों के लिए काफी हर्ष का विषय है। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर आयुष्मान सक्सेना, नवीन सक्सेना, रजनी मिश्रा, अमित सक्सेना, धीरज सिंह, आशीष सक्सेना, भारत शर्मा, गिरधर गोपाल सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।