बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं उसहैत चेयरमैन सैनरा वैश्य के साथ जवाहरपुरी स्थित एसआईपीएल सिक्योरिटी सर्विसेज कम्पनी के कार्यालय का शनिवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। एसआईपीएल सिक्योरिटी सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक चाडक्य ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि आरबीआई से बैंको को भेजे जाने वाले धन की कैश मैनेजमेंट एक्टीविटीज़ की सर्विस मुहैया कराने का काम उनकी कम्पनी करती है। इस समय पंजाब नेशनल बैक और भारतीय स्टेट बैंक को अभी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में कम्पनी के 09 जनपदों में कार्यालय हैं। लखनऊ मुख्यालय को शिफ्ट करके अब बदायूँ में कर दिया गया है। इसके अलावा उनके द्वारा प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड भी उपलब्ध कराते हैं, इसमें भूतपर्व सैनिक और सिविलियन दोनों ही प्रकार के गार्ड लगाए जाते हैं। वर्तमान में पूरे यूपी में कम्पनी में 3240 कर्मचारी काम कर रहे हैं। बदायूँ में कम्पनी के 115 कर्मचारी हैं। कम्पनी बदायूँ से ही रजिस्टर्ड है।