डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इन एजुकेशन विषय पर सेमिनार हुआ

बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इन एजुकेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ वन्दना शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ सत्यम मिश्रा व डॉ गार्गी बुलबुल के सानिध्य में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि वक्ता, प्राचार्या डॉक्टर वंदना शर्मा एवं उप प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉक्टर वन्दना शर्मा ने बताया वर्तमान युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है। बढ़ती जनसंख्या और उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप ऑनलाइन शिक्षा ऑफलाइन शिक्षा की वैकल्पिक और पूरक है ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास की जरूरत है अभी इसके विस्तार में बड़ी चुनौतियां हैं। मुख्य वक्ता डॉ सत्यम मिश्रा ने डिजिटल शिक्षा या ऑनलाइन शिक्षा के इतिहास पर प्रकाश डाला । उन्होंने डिजिटल शिक्षा में कोरोनाकाल से पहले, कोरोना काल के दौरान तथा कोरोनाकाल के बाद क्या-क्या परिवर्तन हुए इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ईलर्निंग के बारे में विस्तार से बताया।

डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वयं एनडीएल मूक्स जैसे कार्यक्रम की जानकारी दी। जिस परआप घर बैठे विषय एवं शोधक्षेत्र में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर शालू गुप्ता ने बताया वर्तमान परिवेश में ऑनलाइन शिक्षा समय की मांग है स्कूल स्तर से विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा ऑनलाइन हो गई है विभिन्न कोचिंग संस्थान ऑनलाइन कोर्स एवं पेनड्राइव कोर्स संचालित कर रहे हैं। उन्होंने विविन्न ई लर्निंग पोर्टल जैसे स्वयं ,स्वयं प्रभा चैनल, एनडीएल, वर्चुअल लैब ई आचार्य,ई कल्पा,ई शोधसिंधु विद्वान बादल स्पोकन ट्यूटोरियल जैसी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उप प्राचार्या डॉक्टर गार्गी बुलबुल ने डिजिटल शिक्षा के लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होंने छात्राओं को इसे आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ इंदु शर्मा, असि प्रो सरला चक्रवर्ती, डॉ शिल्पी तोमर, डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा गौर, डॉ श्रद्धा श्री यादव, डॉ शुभी भशीन, डॉ सोनी मौर्य, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ अनीता सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
