मंडी के सुपर मार्केट की सात दुकानें हुई नीलाम


बिल्सी। नगर के बिसौली.कासगंज बाइपास मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय में आज शुक्रवार को सुपर मार्केट की 30 दुकानों के नीलाम प्रक्रिया उपनिदेशक शिवमंगल चंदेल की मौजूदगी में सात दुकानें नीलाम हो सकी। जिसमें सबसे कम दस लाख साठ हजार और सबसे अधिक 13 लाख 25 हजार रुपये में उठाई गई। जिसमें एक दुकान अन्य पिछड़ा वर्ग की संगीता देवी और आरक्षित दुकानों में अमित सोंलकीए विकास माहेश्वरीए रविशंकरए विष्णु माहेश्वरीए महेश चंद्र एवं रजकुमार के लिए आवंटित की गई। शेष 23 दुकानें नीलाम नहीं हो सकी। जिसके लिए आगे प्रक्रिया की जाएगी। आज दुकान नीलामी आवंटन प्रक्रिया के दौरान एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंहए सचिव अरविंद कुमार चौहानए अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed