सहसवान । नगर मे बकरी मुर्गी चौर हुए सक्रिय शटर का ताला तोड़ करीब आधादर्जन बकरे व बकरी चुरा ले गए अज्ञात चौर । पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर मामला दर्ज नहीं नगर के मोहल्ला शहवाजपुर जामा मस्जिद के पीछे रहने वाले कोसर पुत्र क़ैसर ने बताया कि वह बकरी पालन का कार्य करता है । मो0 सेफ़ूल्लागंज रोड पर स्थित घर मे ही बनी दुकान मे उसकी बकरियाँ बंधी थी मंगलवार की अर्द्धरात्रि दुकान मे बंधी करीब आधादर्जन बकरियों अज्ञात चौर शटर का ताला तोड़कर चुरा ले गए सुबह जाग होने पर जब वह दुकान से बकरी खोलने गया तो शटर का ताला टूटा देख उसे चोरी का पता चला इधर उधर जंगल मे बकरियों की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला बकरी स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था । लोगो का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के चलते बकरी और मुर्गी चोर सक्रिये है जो आए दिन घटनाओं को अंजाम देते रहते है कोहरे और ठंड के चलते चीता पुलिस भी रात मे गस्त करने की जहमत नहीं उठाती गरम विस्तर मे खर्राटे मारना पसंद करती है चोरो की दहशत के चलते कई बकरी पालने वालो ने आज अपनी बकरियाँ कोलहाई के बाजार मे बेचना ही उचित समझा ।