बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अम्बियापुर के ब्लाक परिसर मैदान पर चल रहे अंबियापुर प्रीमियर लीग का आज बुधवार को चौथा मैच खान क्रिकेट क्लब खैरी की टीम और कछला घाट क्रिकेट क्लब कछला के बीच खेला गया। जिसमें खैरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें टीम की ओर से मोज्जम ने 81 रनों की पारी खेलते हुए दर्शको का मनमोह लिया। इसके बाद 160 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी कछला की टीम 14 ओवरों में 144 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार खैरी की टीम को 15 रनों से विजयी घोषित किया गया। जिसमें खैरी की ओर से मोज्जम को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मंयक जैन, मोहित शर्मा, पवित्र उपाध्याय, रोहित शर्मा, प्रशांत कुमार, इकरार अहमद, दीपक यादव, राजू शर्मा, अर्जन राठौर, वसीम कुरैशी, भूपाली आदि मौजूद रहे।