बदायूं। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 02 फरवरी को यहाँ पहुँच कर शहर के गांधी ग्राउंड और इस्लामनगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमो में भी शामिल होंगे। उनके आगमन और जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह 2 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से इस्लामनगर के केवीएम इंटर कालेज पहुँचेगे। ततपश्चात इस्लामनगर रामलीला मैदान में सहसवान के भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे बदायूँ शहर के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से आएंगे। ततपश्चात गांधी ग्राउंड में सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम 4.20 बजे मोहल्ला जवाहर पूरी में भाजपा नेता धीरज सक्सेना के आवास पर जायेंगे। शाम 4.40 से 5.25 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह भाजपा जिला कार्यालय पर रहेंगे। वहाँ कार्यकर्ताओ से भेंट करेगे। ततपश्चात हेलिकॉप्टर से दिल्ली को प्रस्थान कर जाएगे।