ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व

उझानी।कार्यक्रमों का प्रारंभ सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस ’पराक्रम दिवस’ से ही हो गया था। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह तथा समसत शिक्षक/शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें याद किया।
मुख्य कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। ध्वजा रोहण विमल कृष्ण अग्रवाल पूर्व राज्यमंत्री उ0प्र0 शासन व चेयरमैन पूनम अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उपस्थित थे। सुभाष चंद्र मिनोचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। तत्पश्चात् राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा नारे बोले गए। विद्यालय के अध्यक्ष, चेयरमैन, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या एवं शैक्षणिक प्रमुख द्वारा महापुरूषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए । । विजयी विश्व तिरंगा, झंडा ऊँचा रहे हमारा गान की प्रस्तुति सुभांगिनी अरोरा के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई।
अंशु वर्मा ने हिंदी में देश प्रेम व राष्ट्र निर्माण पर अपना ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। राधिका वत्रा ने हिंदी में अपना भाषण प्रस्तुत किया। प्रिया राना ने देश प्रेम की कविता अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत की। माला गुप्ता व धीरज गुप्ता ने कविताएँ प्रस्तुत कर वातावरण को देश भक्ति के रंग से ओत-प्रोत कर दिया। साक्षी जयसवाल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री पर एक लघु कथा प्रस्तुत की गई।
हम भारत के स्वाभिमान है का समवेत स्वर में गायन प्रस्तुत किया गया। स्नेहा व देविका द्वारा देश रंगीला मेरा पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
सुभांगी अरोरा ने ’चिट्ठी न कोई संदेश’ पर एकल गान प्रस्तुत किया। नीलेश कुमार ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। आपने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रदीप कुमार ने अपनी स्वरचित कविता एक सैनिक की कहानी व बैटी के मन की आवाज प्रस्तुत की। प्री- प्राईमरी शिक्षक द्वारा एक नाटिका प्रस्तुत की गई। इसमें देश की अनेकता में एकता को प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के शैक्षिणिक प्रमुख वाइ0के0 सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। स्वतंत्रता समानता, न्याय और बंधुत्व के बारे में उन्होंने बताया।
सभी शिक्षकोें ने समवेत स्वर में संदेशे आते है गान की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को देशभक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र मिनोचा ने इंसानियत को अपनाने की बात कहीं।
अंत में प्रधानाचार्य ने सभी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए संविधान के प्रति श्रद्वा रखने की बात कही। उन्होंने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे छात्रों को महापुरूषों के जीवन से अवगत कराऐं।
आज के कार्यक्रम के संचालन में इफ्तिखार हुसैन, निशा सपरा ने सहयोग दिया। ध्वनि व्यवस्था विवेक सिंह द्वारा की गई। सभी कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्पन्न हुए।
