न्यूरिया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम व अधिशासी अधिकारी लेखराज भारती ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी भी दी इस मौके पर बरिष्ठ लिपिक दयासागर ने सभी को शपथ दिलाई एवं चेयरमैन पति अब्दुल फयूम साहब ने सभी को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में बताया तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सभासद शरफुद्दीन नूरी ने देश की एकता अखंडता और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन पति अब्दुल फय्यूम अधिशासी अधिकारी श्री लेखराज भारती सभासद पति मो तहसीन सभासद रिजवान खान अब्दुल सत्तार शौकत अली रईस अहमद हरद्वारी लाल शिवचरण राजीव कुमार गुप्ता मुन्नालाल भारती नूर अहमद अंसारी नगर पंचायत लिपिक मोहम्मद यासीन उपस्थित थे सुमित राठौर