बिल्सी। नगर की अधिकांश बैंकों में भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि यहां कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं बनाई गई है। सभी लोग खूब चिपक कर भीड़ लग रहे है। यहां कोई भी दो गज की दूरी का पालन नहीं कराया रहा है। काफी प्रयास के बावजूद भी बैंक भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में असमर्थ दिख रहा है। सरकार चाहें लाख दावे करें कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। नगर की अधिकांश बैंकों के बाहर का आज का दृश्य देखकर कतई नहीं लगता है। जहां भीड़ के सामने प्रशासन की एक न चल पा रही है। ऐसा लग रहा था कि पहले से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए तैयारियां आधी-अधूरी थी। जिसे भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए जमकर मुंह चिढ़ा दिया। ऐसे में भी अगर प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन न करा सके तो यह नाकामयाब और महामारी को दावत देता है। बताते है कि पिछले दिनों किसानों के खाते में सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि की धनराशि को डाला गया था। जिससे बैंक खुलने से पहले ही बैंक के गेट पर भीड़ लगना शुरु हो जाती है। इस भीड़ को लेकर बैंक के कर्मचारी भी काफी दुखी हो चुके है।