कंप्यूटर, कागजात आदि सामान जब्त, संचालक हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस सहसवान। एसओजी और पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मार कर लैपटॉप, प्रिंटर और कागजात आदि सामान कब्जे में ले लिया। गुरुवार शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। पुलिस कागजात आदि की जांच कर रही है। गुरुवार दोपहर एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने नगर के मुख्य बाजार स्थित एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा। पुलिस के छापा मारने से बाजार में लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। पुलिस टीम से कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर, कागजात आदि सामान कब्जे में ले लिया और कोतवाली ले आई। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर सेंटर पर गलत तरीके से आधार कार्ड आदि कागजात बनाए जाते हैं। सूचना पर सीओ चन्द्रपाल सिंह भी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। कोतवाल संजीव शुक्ला का कहना था कि जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कंप्यूटर सेंटर पर पुलिस का छापा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।