बदायूं। एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज की एनसीसी इकाई के द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का विषय था “एक भारत श्रेष्ठ भारत “।आज के इस वेबीनार में एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज बदायूं एवं एस के इंटर कॉलेज बदायूं के कैडेट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में दोनों ही विद्यालयों के कैडेट्स ने आज के विषय पर अपने विचार रखें। कार्य कार्यक्रम का संचालन दास कॉलेज बदायूं के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने कैडट को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की ।उन्होंने कैडेट्स को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के प्रारंभ होने से लेकर इसके उद्देश्य तक के संबंध में जानकारी दी। कैप्टन विजय कुमार गौतम ने भी इस विषय पर कैडेट्स को संबोधित किया। एनसीसी कैडेट्स की ओर से आयुष कुमार सिंह, शिव प्रताप सिंह ,अनुष्का शर्मा, अखिल वशिष्ठ तथा रश्मि दयाल ने इस वेबीनार में अपना प्रेजेंटेशन दिया ।इन सभी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम किस प्रकार से देश को एकता के सूत्र में बांधता है उसके महत्व को बताया । कार्यक्रम के अंत में कैप्टन डॉ संतोष कुमार सिंह ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप जो कि एनसीसी द्वारा संचालित किया जाता है उसके विषय में कैडेट्स को जानकारी प्रदान की ।यह कार्यक्रम 21 वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ,कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग शर्मा तथा एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के निर्देशन में संपन्न किया गया।