बदायूं। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से विचार गोष्ठी कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से किया गया। कार्यक्रम संयोजक दिव्यांश सक्सेना व सना साजिद ने स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को बताते हुए कहा कि वह कहते थे-” उठो जागो तब तक नहीं रुको,जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो।” कु .सना साजिद ने कहा हमें विवेकानंद से शिक्षा लेनी चाहिए। ज्ञानेंद्र कश्यप ने विवेकानंद के आदर्शों को समझाते हुए युवाओं को सच्चाई व मेहनत के मार्ग पर चलने को कहा।कु. रितु सिंह ने विवेकानंद के व्यक्तित्व को आदर्श व्यक्तित्व बताया।चीफ प्राक्टर डॉ. मुकेश राघव ने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बताते हुए युवा वर्ग में नवचेतना संचार भरने में आकर्षक व्यक्तित्व का धनी बताया।प्राचार्या डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा -“हर कलम विवेकानंद कथा लिखती है।केवल उसकी ही छवि हर युवा में दिखती है।”भूपेन्द्र गुप्ता ने विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन व आदर्शों की विस्तृत चर्चा की। स्वयंसेवक सोनू गौतम ने कहा -” हम लोग विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेंगे।सोशल डिस्टेंसिग को मद्देनजर रखते हुए बाकी स्वयंसेवक आनलाइन जुड़े। आनलाइन जुड़ने वाले कु आरती, अर्शीन, नाजिश ,कंचन,नीहारिका,मुनीश,विष्या,मनु, मौहम्मद शबाब, चांद मियां, निखिल आदि की सक्रिय सहभागिता रही। गोष्ठी में श्री भूपेन्द्र गुप्ता, रितु सिंह, नितिन माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, सत्यपाल, तृप्ति सक्सेना,निक्की माहेश्वरी,वैभव तोमर सहित समस्त स्टाफ शामिल हुआ।