अधेड़ ने शराब के नशे में फांसी लगाकर दी जान,मचा कोहराम
इस्लामनगर।थाना क्षेत्र के गांव में बीती सांय शराब के नशे में धुत्त अधेड़ व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।अधेड़ को फांसी पर लटके देख परिजनो के होश उड़ गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी पर लटके अधेड़ के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बुधवार की सांय थाना क्षेत्र के गांव जरेठा निवासी पुष्कर (40) पुत्र बनवारी ने अपने घर में कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।परिजनो ने बताया कि मृतक पुष्कर दो भाई हैं वह घर में छोटा है और अविवाहित है।पुष्कर अक्सर शराव पीता था।कल सांय परिवार के सारे लोग बाहर थे तो उसने शराव के नशे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।परिजन जब घर पुहंचे तो पुष्कर को फांसी पर लटके देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई।फांसी पर पुष्कर के लटके होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वालो का तांता लग गया।फांसी पर लटके देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटके अधेड़ को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
