बदायूूं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि दिनांक 03.01.2022 से 15.01.2022 तक 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण कराया जा रहा है। जनपद में 03.01.2022 से 15.01.2022 तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के समस्त बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण कराया जा रहा है। विद्यालय में अध्यनरत 15 से 18 वर्ष के बच्चों के अतिरिक्त विद्यालय के आस-पास के बच्चे भी यदि इस आयु वर्ग में आते हैं तो उनका टीकाकरण विद्यालय में कराया जाये। इसके लिए विद्यालय स्टाफ को बाहरी बच्चों को टीकाकरण कराने से मना नहीं किया जाये। टीकाकरण के लिए मात्र आधार कार्ड आवश्यक है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में स्कूल द्वारा निर्गत फोटो आई0डी0 से भी टीकाकरण कराया जा सकता है। समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्लाक के सामु0/प्रा0स्वा0 केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक से अपने स्कूल में श्त-प्रतिशत टीकाकरण हेतु समन्वय स्थापित करें तथा अपनी सुविधानुसार भी टीकाकरण की तिथि 15.01.2022 से पूर्व किसी भी दिवस चुन सकते हैं। सभी प्रधानाचार्य से यह भी अपेक्षा की जाती है कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु विद्यालय में आने वाली टीम को विद्यालय स्टाफ सहयोग प्रदान करें क्योंकि इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए फोटो आई0डी0 अपलोड की जा रही है, इस कारण टीकाकरण टीम को सत्र पर अधिक कार्य सम्पादित करने पड़ रहे हैं। यदि विद्यालय स्टाफ सहयोग करेगा तो कार्य समय से समाप्त किया जा सकता है। टीकाकरण के दिन टीकाकरण के उपरान्त बच्चों को 30 मिनट तक बैठाये रखने की व्यवस्था की जाये। टीकाकरण टीम से टीकाकरण का कार्य किसी कक्ष में कराया जाये। खुली धूप में न बैठाया जाये।