गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा,किसान की मौत,मचा कोहराम

274b66b5-2c48-430a-8bb7-57d5d354b489

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के कछला-मुजरिया मार्ग पर एक किसान ट्रैक्टर-ट्राला में गन्ना लादकर फैक्ट्री में गन्ना डालने जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें किसान की दबकर मौत हो गई। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

शुक्रवार की रात दस बजे के समीप थाना क्षेत्र के ग्राम ननाखेड़ा निवासी मुहम्मद नवी (30) पुत्र आले नवी अपने गांव से बिसौली चीनी मिल के लिए ट्रैक्टर-ट्राला में गन्ना लादकर जा रहा था।ट्रैक्टर-ट्राला जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के कछला-मुजरिया मार्ग पर वितरोई फाटक के पास पहुंचा तभी गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें मुहम्मद नबी गन्ने के नीचे दब गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन बुलाकर गन्ना हटाकर दबे किसान को उसके नीचे से निकालकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सको ने किसान को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनो ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।