दम्पत्ति को लाठी-डन्डों से पीटकर किया घायल,दी तहरीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में बच्चों की लड़ाई के परिवार के बडों में लड़ाई हो गई जिसमें पड़ोसिया ने दम्पत्ति की निर्ममतापूर्वक लाठी-डन्डो से पिटाई कर घायल कर दिया।परिजनो ने घायल दम्पत्ति को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं घायल दम्पत्ति ने पुलिस को तहरीर दी है।
गुरुवार की सांय साढ़े छः बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज निवासी अवधेश (25) पुत्र पुरुषोत्तम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके बच्चों में और पड़ोसी लवकुश पुत्र रामपाल के बच्चों में लड़ाई हो गयी इसी बात को लेकर लवकुश उसे गालियां देने लगा जब उसने गालियां देने को मना किया तो लवकुश ने अपने भाई कल्लू व परिवार के योगेंद्र व योगेश पुत्र छुट्टन के साथ मिलकर उसकी लाठी-डन्डों से निर्ममतापूर्वक पिटाई शुरू कर दी उसकी चीख-पुकार सुनकर जब उसकी पत्नी आरती उसे बचाने आयी तो सबने मिलकर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।परिजनो ने घायल अवधेश व उसकी पत्नी आरती को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने पति-पत्नी की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है।घायल दम्पत्ति ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
