बदायूं क्लब ने राम प्रकाश आहूजा के निधन पर श्रद्धांजलि दी
बदायूं।आज बी आई एम टी कालेज प्रबंध समिति के वरिष्ठतम सदस्य, बदायूं क्लब एवं अनेक संस्थाओं के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रमुख व्यवसायी राम प्रकाश आहूजा अब हमारे बीच नहीं रहे । आज उनका दुखद निधन हो गया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें । बदायूं क्लब राम प्रकाश आहूजा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
प्रभु पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
