उद्योगपति व अभिनेता खालिद परवेज की बेटी गमगीन माहौल में सुपर्द-ए-खाक

4cc237e5-09c6-4f1c-a433-198181904c5e

बदायूं। प्रसिद्ध उद्योगपति और अभिनेता खालिद परवेज की बेटी की अचानक मृत्यु पर हो जाने पर उनके पैतृक शहर अमरोहा में जाकर बदायूं के सभी लोगों ने जनाजे में शामिल हुए। खालिद परवेज के जितने भी चाहने वाले लोगों ने जनाजे में शिरकत की और बेटी की मगफिरत के लिए दुआ की। लोगों में बहुत ही गम का माहौल रहा
इस मौके पर साजिद अली सलीम अहमद, यासीन गद्दी आमिर सुल्तानी सवाले चौधरी सोहेल सैफी चांद भाई जफर एडवोकेट गौहर अली जावेद अली आदि लोग मौजूद रहे।